अमरोहा। पंजाब के प्रेमी युगल ने कैलसा रेलवे लाइन पर आज सुबह ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। जिसमें युवक की मौत हो गई व युवती के दोनो पैर कट गए। मिले आधार कार्ड से पुलिस ने मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। परिजन अमरोहा के लिए रवाना हो गए हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की पहचान आकाशदीप पुत्र हरमेश सिंह निवासी गांव शिरसारी जिला फरीदकोट तथा युवती की शिनाख्त प्रभजीत कौर पुत्री कटार सिंह निवासी कोट सुखिया जनपद फरीदकोट के रूप में हुई । युवती की हालत भी नाजुक है। परिजन अमरोहा आ रहे हैं। जिसके बाद ही इस फैसले के पीछे की हकीकत पता चलेगी। जांच में प्रेमी युगल के ट्रेन के आगे छलांग लगाने की बात सामने आई है।