सरकारी धान खरीद केंद्र पर केंद्र प्रभारियों की मनमानी से किसान परेशान

Spread the love


अनिल शर्मा


ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )। सरकारी धान खरीद केंद्र के प्रभारी द्वारा बारदाना उपलब्ध न होने की बात कहकर धान खरीद बंद कर दी । वहां पर मौजूद किसानों ने केंद्र प्रभारी के खिलाफ प्रदर्शन कर धान तौल कराए जाने की मांग की । मंगलवार को एफ सी एस प्रथम केंद्र पर लगभग 130 कुंतल तथा एफसीएस द्वितीय केंद्र पर लगभग 165 कुंतल खरीद की गई, जबकि कल दीपावली की छुट्टी भी है, और मंडी समिति में क्षेत्र के 17 किसानों की धान से भरी ट्रैक्टर ट्राली रतूपुरा रोड स्थित मंडी समिति में खड़ी है । केंद्रों के प्रभारी यो ने बारदाना उपलब्ध न होने की बात कहकर शाम 4:00 बजे एस एम आई ठाकुरद्वारा ने बारदाना उपलब्ध न होना कहकर धान की खरीद बंद करा दी जबकि केंद्रों पर 5 गांठ बारदाना मौजूद पड़ा हुआ है । इससे धान क्रय केंद्रों की खरीद में भ्रष्टाचारी उजागर प्रतीत हो रही है । किसानों ने चेतावनी दी कि यदि बुधवार को समस्त किसानों की धान से भरी ट्रालीया नहीं तो ली गई तो किसान मंडी समिति में दीपावली मनाने को मजबूर होगे । और संयुक्त किसान मोर्चा व अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा आंदोलन को बाध्य होगा विरोध प्रदर्शन में विकास कुमार ,प्रीतम सिंह ,सुरेंद्र सिंह, हरकेश सिंह, बृजपाल सिंह, महिपाल सिंह, रमेश सिंह ,राजकुमार आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello