अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )। शमशान को जाने वाले रास्ते की भूमि पर गांव के कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर अपने खेत में मिला लिया है गुस्साए ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर शमशान को जाने वाले रास्ते को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है ।
ठाकुरद्वारा तहसील क्षेत्र के गांव रामपुर बलभद्र कि ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने शमशान के लिए जमीन खरीदी जो गांव की संसद संपत्ति के नाम से अभिलेखों में दर्ज है ग्रामीण अंतिम संस्कार के लिए शव को लेकर नदी के रास्ते शमशान जाते हैं आरोप है कि नदी की भूमि को कुछ लोगों ने जुताई कर उसे अपने खेत में मिला दिया जिससे श्मशान को जाने वाला रास्ता बंद हो गया इस संबंध में समाधान दिवस में कई बार शिकायत की गई । राजस्व विभाग की टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची लेकिन उन्हें दबंग कब से तारों ने जांच नहीं करने दी । जिस पर एसडीएम परमानंद राजस्व विभाग की एक टीम बना दी है I उन्होंने बताया कि रास्ते पर अवैध कब्जा मिलने पर उसे हटाया जाएगा । प्रदर्शन में रामगोपाल शर्मा कैलाश सिंह सुरेंद्र सिंह मनोहरी सिंह हरकेश सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।