काशीपुर। कचनाल गाजी अंतर्गत कुमांऊ कालौनी निवासी खैरूलनिशा पत्नी मौहम्मद शरीफ ने एसपी काशीपुर को प्रार्थना-पत्र देकर बताया कि उसका पुत्र व पुत्रवधू उसे व उसके पति यानी माता-पिता के साथ मारपीट कर घर से निकालना चाहते हैं। खैरूलनिशा के मुताबिक इन दिनों उसकी बेटी घर आई हुई है जो कि 7 माह के गर्भ से है, ने पुत्र व पुत्रवधू को समझाने का प्रयास किया तो उक्त दोनों ने उसे देख लेने की धमकी दी और इसी के तहत 24 अक्टूबर की सुबह दोनों ने गालीगलौच करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी तथा पुत्रवधू के कहने पर पुत्र ने बेटी के पेट पर लात मार दी और शोर सुनकर लोगों को आता देख भाग निकले। उधर, डाक्टरी परीक्षण में बताया गया कि लात के प्रभाव से बच्चा पेट में ही मर गया। डाक्टर ने आॅपरेशन कर पेट से मृत बच्ची निकाली और फिर उसका दफन किया गया। तहरीर में आरोपी पुत्र व पुत्रवधू के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।