हल्द्वानी : बेटी नेे भाग कर निकाह किया तो पिता ने शुक्रवार देर शाम बेटे के साथ मिलकर उसकी चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। बीच में आए उसके शौहर समेत दो अन्य लोगों को आरोपितों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद पिता-पुत्र घर छोड़कर फरार हो गए। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि आरोपित पिता सलीम व पुत्र आलम पर हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही उन्हें दबोच लिया जाएगा।