1 हफ्ते के बाद सपा विधायक नवाब जान खा के प्रयासों से भगतपुर पुर क्षेत्र के लोगों रोडवेज बसों की मिली सौगात

Spread the love

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद )। परिवहन निगम की रोडवेज बसों का काशीपुर से अलीगंज दौलपुरी , चांदपुर होते हुए मुरादाबाद दिल्ली के लिए संचालन शुरू हो गया है ।
ठाकुरदारा सपा विधायक नवाब जान खा के अथक प्रयासों से उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा संचालित काशीपुर (रोडवेज) डिपो का अलीगंज में फ़ीता काटकर शुभारंभ किया, व सभी यात्रियों की मंगलमय यात्रा की कामना की, काशीपुर डिपो की रोडवेज बस प्रत्येक दिन सुबहा 07 बजे काशीपुर से व 08 बजे रामनगर मंडी से वाया अलीगंज, दोलपुरी, बहेड़ी, व जाहिदपुर, रोशनपुर, चाँदपुर होते हुए दिल्ली की और प्रस्थान करेगी, इस मौक़े पर विधायक नवाब जान के साथ उत्तराखंड परिवहन विभाग के एजीएम रमेश पांडेय ,पूर्व ब्लाक प्रमुख इक़बाल इंजीनियर , विलावाला के प्रधान सोमपाल सिंह , पूर्व प्रधान अलीगंज (बुढ़ानपुर) शमीम सैफ़ी, पूर्व प्रधान अलीगंज बुढ़ानपुर सरवर सैफ़ी , लालपुर बराही के प्रधान मौ उमर , चक चकनाल के प्रधान रहमत अली दोलपुरी बमनिया के प्रधान दिलशाद ,बहेड़ी रोशनपुर मौ यामीन नन्हें प्रधान ,शकील अंसारी ,असलम अल्वी , राष्ट्रीय महासचिव किसान यूनियन मौ नबी, शमीम ख़ान सहित तमाम सम्मानित साथी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello