अनियंत्रित होकर बस सड़क पर पलटी चालक की सूझबूझ से बची 25 लोगों की जान

Spread the love

चकराता। गुरुवार सुबह हरिद्वार से सवारी लेकर शिमला जा रही एचआरटीसी की बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। चालक समेत बस में सवार चार लोग चोटिल हो गए। चालक की सूझबूझ से क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जिस वक्त बस पलटी उसमें 25 लोग सवार थे, जिनकी जिंदगी सुरक्षित बच गई। घटना के संबंध में राजस्व उपनिरीक्षक क्वानू आरएल शर्मा ने जांच रिपोर्ट तहसीलदार चकराता को प्रेषित की है। यात्रियों से भरी हिमाचल परिवहन निगम की बस हरिद्वार से शिमला जा रही थी। हरिपुर-मीनस-त्यूणी मार्ग पर कोटी-क्वानू के पास संतुलन बिगडऩे से अनियंत्रित होकर बस सड़क पर पलट गई। चालक सुनील कुमार निवासी बोधना-चौपाल, परिचालक सुनील निवासी देहरा-कांगड़ा, बस सवार नेपाली मूल की यात्री सपना देवी और सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी दिलशाद समेत चार लोग चोटिल हो गए। हल्की चोटें आने से क्वानू स्वास्थ्य केंद्र में उनका प्राथमिक उपचार किया गया। बस के सड़क पर पलटने से आसपास के ग्रामीण तुंरत मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बस में सवार सभी यात्रियों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला गया। राजस्व उपनिरीक्षक रोशनलाल शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। नायब तहसीलदार चकराता केशवदत्त जोशी ने कहा कि बस में चालक-परिचालक समेत कुल 25 लोग सवार थे। इनमें चार लोगों को हल्की मामूली चोटें आई है। तकनीकी खराबी आने से चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। राजस्व पुलिस ने यात्रियों को अन्य वाहन से गंतव्य के लिए रवाना किया। बस के सड़क पर पलटने से कुछ देर तक हरिपुर-मीनस मार्ग पर जाम लग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello