Aaj Ki Kiran

करीब बीस वर्ष पूर्व डकैती की वारदात करने वाले बदमाश परवेज उर्फ पर्रू को 19 साल बाद मुरादाबाद पुलिस ने लखनऊ से किया गिरफ्तार

Spread the love

काशीपुर। मौहल्ला गंज में करीब बीस वर्ष पूर्व डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश परवेज उर्फ पर्रू को 19 साल बाद मुरादाबाद पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। जो अपना बदल कर लखनऊ में रह रहा था। डकैती मामले में उस पर पांच हजार का ईनाम घोषित था। पर्रू मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना क्षेत्र निवासी मोअज्जम उर्फ गुड्डू हत्याकांड में भी फरार चल रहा था। मुरादाबाद पुलिस अधीक्षक नगर अमित आनंद के मुताबिक 04 दिसंबर 2002 को धारा 82 सीआरपीसी और छह जनवरी 2003 को धारा 83 सीआरपीसी में कुर्की व गिरफ्तारी का आदेश न्यायालय द्वारा जारी किया गया था। लगातार फरार होने के कारण परवेज उर्फ पर्रू को भगोड़ा घोषित किया गया था। बरेली जोन के एडीजी ने आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। इसके अलावा वर्ष 2002 में काशीपुर में मौहल्ला गंज निवासी व्यवसायी गौरव गुप्ता पुत्र मुनेश कुमार गुप्ता के यहां हथियारों के बल पर करीब 10 लाख रूपये की डकैती मामले में उसके खिलाफ काशीपुर कोतवाली में डकैती का केस दर्ज हुआ था। डकैती मामले में परवेज पर पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित था। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी परवेज उर्फ पर्रु को लखनऊ के हुसैन गंज छोटा इमामबाड़ा से गिरफ्तार किया गया है। उसने लखनऊ जाकर एक महिला से शादी कर ली थी। उसका 9 साल का बेटा भी है। इसके अलावा आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए परवेज उर्फ पर्रू नाम बदल कर आसिफ रख लिया था। अब वह लखनऊ में छोटा हाथी ;मैजिकद्ध चलाकर जीवनयापन कर अपने परिवार के साथ रह रहा था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *