अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद ) मदर फाउंडेशन ट्रस्ट चांदपुर के कार्यकर्ताओं को उनके द्वारा सामाजिक क्षेत्र में जनता की सेवा-कार्य करने के लिए सामाजिक संगठन अदबी अंजुमन दस्तक के कार्यकर्ताओं ने सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र भेंट किए ।
मदर फाउंडेशन ट्रस्ट चांदपुर मुरादाबाद के अध्यक्ष और सदस्य रक्तदान करने और कराने का कार्य कई वर्षों से जरूरतमंद लोगों के लिए करते चले आ रहे हैं। मदर फाउंडेशन के रिजवान बफाती हुसैन अब तक 15 बार रक्तदान करके कई लोगों की जिंदगी बचा चुके हैं। कोरोना काल में भी उन्होंने बढ़-चढ़कर लोगों की मदद की और उनके ट्रस्ट ने दिन-रात लोगों की सेवा की। आजकल मदर फाउंडेशन डेंगू में लोगों की रक्तदान करके सेवा कर रहा है। इन्हीं सेवाओं के चलते सामाजिक व अदबी अंजुमन दस्तक ठाकुरद्वारा द्वारा रिजवान बफाती हुसैन और उनके संगठन को प्रशस्ति पत्र, शॉल और शील्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सामाजिक व अदबी अंजुमन दस्तक के अध्यक्ष अकील रोहिल,महासचिव नरेश चंचल,सचिव शहाबुद्दीन अल्वी, उपाध्यक्ष नरेंद्र नग, कोषाध्यक्ष डा. शकील अहमद, संरक्षक सुभाष सिंह, रिजवान बफाती ,जाबिरअली ,जियाउर रहमान ,नासिर हुसैन, मास्टर इमरान आदि ने भाग लिया।