रुड़की। पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपितों के पास से 151.06 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। बरामद स्मैक की कीमत करीब 10 लाख रुपये है। आरोपितों ने पूछताछ में धंधे से जुड़े अन्य आरोपितों के नाम बताए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। डीआइजी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया है। इसके चलते मंगलवार को गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह को स्मैक तस्करी की सूचना मिली। उन्होंने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर मतलबपुर तिराहे पर छापा मारकर तीन स्मैक तस्करों को रंगेहाथ पकड़ा। उनके पास से 151.06 ग्राम स्मैक बरामद की। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम वसीम निवासी शाहपुर, योगेश कुमार निवासी जहाजगढ़ व इमरान निवासी नन्हेड़ा थाना भगवानपुर बताया। वसीम के पास से 69.93 ग्राम, योगेश कुमार से 41.69 ग्राम व इमरान से 39.24 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। तीनों फुटकर में यह स्मैक बेचने के लिए आए थे। तीनों आरोपितों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों ने अपने कुछ साथियों के नाम पुलिस को बताए हैं। उनकी तलाश की जा रही है।