काशीपुर24 अक्टूबर। सट्टा खेलते दो सटोरियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने सट्टा पर्ची व नकदी बरामद कीे है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी काशीपुर के प्रवेक्षण मंे बांसफोड़ान चैकी पुलिस टीम द्वारा आॅपरेशन क्रैकडाउन के ढेला बस्ती निवासी जुल्फिकार पुत्र रसीद तथा मौहल्ला बांसफोड़ान निवासी नाजिम पुत्र फरीद अहमद को मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल के पीछे खाली प्लाट में सट्टे की खाईबाडी करते गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों के कब्जे से सट्टापर्ची तथा 4120 रूपये बरामद किये गये हंै। दोनों के खिलाफ 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में बांसफोड़ान पुलिस चैकी इंचार्ज गणेश भट्ट, कांस्टेबल सुनील तोमर व देवेन्द्र पांडे थे।