रात 8.11 बजे होगा चांद का दीदार

Spread the love


काशीपुर । जीवनसाथी की दीर्घायु के लिए सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार के साथ आज करवाचैथ का व्रत धारण किये हुए हैं। रात 8.11 बजे चांद का दीदार होगा। रोहिणी नक्षत्र में इस बार पूजा-अर्चना का शुभ मुहूर्त शाम 6.55 बजे से रात 8.51 तक रहेगा। पति-पत्नी के स्नेह और समर्पण के भाव को दर्शाता करवाचैथ कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं अखंड सौभाग्य और सुखी दाम्पत्य जीवन की प्राप्ति के लिए व्रत रखती हैं। इस बार विशेष यह है कि चार साल बाद रविवार के दिन करवाचैथ है। इससे पहले आठ अक्टूबर 2017 रविवार को यह व्रत रखा गया था। इस पर्व को लेकर मान्यता है कि इस दिन निर्जला व्रत रखने से पति की दीर्घायु होती है और सुख- समृ(ि बनी रहती है। चंद्रोदय को अघ्र्य देने के बाद ही व्रत पूरा माना जाता है।  आज रात 8.11 बजे चांद का दीदार होगा। उधर, साड़ियों, श्रृंगार, मेहंदी, पूजा व व्रत से जुड़ी सामग्री की खरीदारी को लेकर बाजार गुलजार हैं। मेहंदी लगवाने के लिए विभिन्न जगह महिलाओं में होड़ लगी है। ब्यूटी पार्लर भी महिलाओं से खचाखच भरे हैं। वहीं, बीते वर्ष कोरोनाकाल में कारोबार प्रभावित होने से मायूस हुए दुकानदार इस त्योहारी सीजन में बाजार में ग्राहकों की भीड़ देखकर खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि नवरात्र के उपरांत शुरू हुआ त्यौहारों को सिलसिला भईयादूज के त्यौहार तक चलेगा। त्यौहारों के चलते बाजार में खरीदारी के लिए पर्याप्त ग्राहक आ रहे हैं। इससे त्यौहारी सीजन फायदेमंद रहने के आसार बन रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello