नई दिल्ली। एक सिरफिरे ने एकतरफा प्यार में युवती को चाकू से गोद डाला। घटना शुक्रवार दोपहर की है। स्थानीय लोगों ने युवती को बीएसए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। केस दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश कर रही है। एक युवती रोहिणी सेक्टर 27 इलाके में रहती है। पीड़िता के पिता पेशे से हाफिज हैं। बताया जाता है कि इशरत के पड़ोस में रिक्शा चालक परिवार के साथ रहता है। कृष्णदेव का 20 साल का बेटा श्याम पीड़िता से शादी करना चाहता था लेकिन उसने इनकार कर दिया था। इस बाबत दोनों परिवारों में बात हुई और युवक को ठीक से रहने की हिदायत दी गई। लेकिन वह इसके बाद भी युवती को परेशान कर रहा था। इस बीच परिजनों ने युवती की नरेला में शादी तय कर दी। घर में शादी की तैयारी देखकर श्याम को इसकी भनक लग गई। बताया जाता है कि युवती किसी काम से दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) की तरफ गई थी। तभी उसका पीछा करता हुआ श्याम भी वहां पहुंच गया। उसने युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए और उसे मरा जानकर वहां से फरार हो गया। पुलिस को घटना की सूचना दी। साथ ही घायल को बीएसए अस्पताल पहुंचाया।