जबलपुर। कोतवाली थाना अतंर्गत कमल बारातघर के पास तुलसीनगर सैलून में बाल सेट कराने गये एक युवक से दो बदमाश ने शराब पीने के लिये रुपये की मांग की मना करने पर गालीगलौज व मारपीट कर उस्तरा से हमला कर घायल कर दिया। सैलून संचालक और अन्य लोगों ने बीच बचाव किया तो दोनों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार तुलसीनगर कोतवाली निवासी २३ वर्षीय काली अहिरवार गत शाम लगभग ४-१५ बजे बाल सेट कराने कमल बरात घर के पास तुलसीनगर सैलून गया था जहां रखी बैंच मे बैठा था उसी समय अनिराज अन्ना अपने साथी अमित के साथ बाल कटवाने आया और उससे बोला आजकल कहां रहता है बहुत दिन में मिला है कहते हुए शराब पीने के लिये १ हजार रूपयें की मांग करने लगा, मना करने पर दोनों गालीगलौज व मारपीट करने लगे, अमित ने दुकान में रखा उस्तरा उठाकर उस पर हमला किया तो उसने उस्तरा पकड़ लिया, जिससे उसकी गदेली में चोटें आ गई। सैलून संचालक वैभव सेन, छोटू उर्फ राज अहिरवार ने बीच बचाव किया तो दोनों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा २९४, ३२७, ३२३, ५०६, ३४ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है। आरोपी फरार है।