काशीपुर। एक गोदाम से दो लाख रुपये कीमत के इन्वर्टर-बैटरी चोरी कर लिए गए। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। प्रतापपुर निवासी प्रीतम सिंह पुत्र ठाकुरदास ने पुलिस में तहरीर देकर कहा कि उनकी काशीपुर में हर्ष इलैक्ट्रोनिक्स के नाम से दुकान है, जबकि प्रतापपुर में इन्वर्टर-बैटरी रखने का गोदाम है। स्टाक चैक करने के दौरान अंदेशा है कि गोदाम से कुछ बैटरी-इन्वर्टर अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर लिए गए हैं। इनकी कीमत करीब दो लाख रुपये है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है।