काशीपुर। विद्युत चोरी के आरोप में दो लोगों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया गया है। विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सैनी ने कुण्डेश्वरी पुलिस चौकी में तहरीर सौंपकर ग्राम ब्रह्मनगर निवासी ओमप्रकाश पुत्र हरज्ञान तथा जगवीर सिंह पुत्र भीकम सिंह पर विद्युत चोरी करने का आरोप लगाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 135 विद्युत अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।