वीरों की गाथाओं से उत्तराखंड का इतिहास भरा पड़ा है: गणेश जोशी

Spread the love


खटीमा। प्रदेश के सैनिक कल्याण, औद्योगिक, लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी ने सैन्य धाम निर्माण एवं शहीद सम्मान यात्रा की तैयारियों के सम्बन्ध में  खटीमा में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि पूर्व सैनिक का होने वाला कार्यक्रम सैनिक बाहुल्य क्षेत्र खटीमा में होगा। उन्होने कहा कि वीरों की गाथाओं से उत्तराखंड का इतिहास भरा पड़ा है चाहे प्रथम, द्वितीय विश्व यु( से लेकर 1962, 65, 71 संसद हमला एवं आपरेशन स्वर्ण मंदिर प्रत्येक में उत्तराखंड के वीरों ने अपनी शहादत दी है। उन्होने कहा कि देश की सेना में उत्तराखण्ड के 37 प्रतिशत युवा देश की रक्षा कर रहे है। उन्होने कहा कि शहीदों के सम्मान में हमारी सरकार ने कोई कसर नहीं छोडी। उन्होने कहा कि शहीद हुये जवानो का पार्थिव शरीर को पूरे सैनिक सम्मान के साथ घर पहुंचता है। उन्होंने कहा कि सैनिकों के सम्मान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में पांचवें धाम की स्थापना कराई जा रही है। इसमें सैनिक पुत्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व उनके क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने सैनिक सम्मान में आहुत कार्यक्रम की सफलता पर चर्चा की। उन्होने कहा कि देहरादून में प्रस्तावित सैन्य धाम निर्माण के लिए उत्तराखंड 1748 शहीदों के घर की मिट्टी लेने के कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि देश की सीमा पर शहादत देने वाल सैनिक के नाम से सड़के एवं स्कूल जाने जाएंगे व इनका नामांतरण शहीद के नाम से होगा। उन्होने कहा कि शहीदों के आश्रितो को सरकार हर सम्भव सहयोग करेगी। इस अवसर पर श्रीमती जिलाधिकारी रंजना राजगुरु, सीडीओ आशीष भटगई, पीडी हिमांशु जोशी, मंडी चेयरमैन नंदन सिंह खड़ायत, दिनेश अग्रवाल, मोहनी पोखरिया, सतीश गोयल, नवीन कन्याल, धाना भंडारी, सावित्री कन्याल, नीता सक्सेना, एसडीएम निर्मला बिष्ट, तहसीलदार यूसुफ अली, बीडीओ दिनेश चंद्र गुरुरानी, विमला मुडेला, कै. लक्ष्मण सिंह चुफाल, कै. ठाकुर सिंह खाती, कै. दीवानी चंद, मेजर जीएस रौतेला, कै. रंजीत सेठ, पूरन ज्याला, संतोष अग्रवाल, सोनिया सुनेजा, जानकी पांडे, उमा जोशी, नीलू गुप्ता, गीता कन्याल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello