मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सोझा गांव में कार के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार पिता-पुत्र और भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस हादसे के कारणों की पड़ताल कर रही है। ये तीनों कार में अपने घर की तरफ जा रहे थे। घर से मात्र 300 मीटर पहले कार अनियंत्रित होकर 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतकों ही पहचान हंस राज पुत्र जानकू, महेश कुमार पुत्र हंस राज और सचिन कुमार पुत्र कृपा राम के रूप में हुई है। इसमें हंस राज और महेश कुमार पिता-पुत्र हैं, जबकि सचिन कुमार हंस राज का भतीजा है। जंजैहली पुलिस थाना की टीम को तीनों शवों को सड़क तक पहुंचाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने बताया कि कार दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को प्रशासन की तरफ से फौरी राहत के तौर पर दस-दस हजार रुपए की धनराशि दे दी गई है।