काशीपुर। शराब के सेल्समैन से तीन माह पूर्व हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस और एसओजी की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर लूटे गए 21 हजार रूपये, देसी तमंचे ओर घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। बीती 21 जुलाई की रात गंगेबाबा रोड स्थित शराब की दुकान का सेल्समैन प्रमोद कुमार बाइक से अपने घर लौट रहा था। मौहल्ला सिंघान में छतरी वाले कुंए के पास दो युवकों ने मारपीट कर उससे बैग छीन लिया। उसमें करीब एक लाख 60 हजार रूपये थे। कम्पनी के मैनेजर जसपुरखुर्द निवासी संजीव चैधरी ने मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया। दो सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद भी पुलिस को इस संबंध में कोई सुराग नहीं लग सका। सीओ एपी कोंडे के निर्देशन में पुलिस और एसओजी की टीम गठित की गई थी। टीम ने अल्लीखां निवासी नदीम और काली बस्ती निवासी फुरकान को एक-एक तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने शराब के ठेकेदार से नकदी लूटे जाने की बात कबूल कर दी। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर लूटी रकम में से 20900 रूपये और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली। दोनों आरोपी नशे के आदी हैं। पूर्व में दोनों आरोपियों के खिलाफ काशीपुर कोतवाली में लूट का एक एनडीपीएस और आम्र्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं।