बरेली। मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या उसके ही दोस्त ने पैसों के लिए की थी। हरियाणा की सीआईए टू ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर खुलासा किया है। सीआईए टू ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर ले उससे पूछताछ शुरु कर दी है। कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती पश्चिमी निवासी वहीद अहमद उर्फ लोहा शाह का बेटा मोहम्मद यूनुस 40 पिछले तीन माह से हरियाणा के यमुनानगर में अपना मेडिकल स्टोर व क्लीनिक चलाते थे। उनका दोस्त मोहम्मद आलम उर्फ आफताब आलम भी रहता था। हरियाणा में ही बड़े भाई मोहम्मद अलीम भी रहते हैं। जो फैक्ट्री में काम करते हैं। छह अक्टूबर की शाम मोहम्मद यूनुस अपना मेडिकल स्टोर बंद कर कार से अपने भाई के घर जा रहे थे। इसी बीच उनकी चाकुओं से गोद किसी ने उनकी हत्या कर दी थी। कार की पिछली सीट पर उनका शव पड़ा मिला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। मृतक के भाई मोहम्मद अलीम की ओर से घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। जिसपर सीआईए टू स्टाफ ने शक के आधार पर उसके दोस्त मोहम्मद आलम उर्फ आफताब आलम को हिरासत में ले उससे पूछताछ कीे उसने अपना जुर्म स्वीकार कर बताया कि मृतक ने नवाबगंज में स्थित अपना प्लाट 10 लाख रुपए में बेंचा था। आरोपी उसके प्लाट के रुपए और उसकी कार हड़पना चाह रहा था। जिस लिए मैनेे उसकी हत्या की थी।