जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कार्यालय/न्यायालय व संयुक्त कार्यालय कलेक्ट्रेट का वार्षिक निरीक्षण किया

रूद्रपुर (सू0वि0)- जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कार्यालय/न्यायालय व संयुक्त कार्यालय कलेक्ट्रेट का वार्षिक निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी कार्यालय/न्यायालय निरीक्षण के दौरान उन्होने न्यायालय वादों को त्वरितगति से निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी वादों को आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज करें व पुराने वादों को प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने फौजदारी, राजस्व वाद, स्टांप, खनन वादों को भी त्वरित गति से निस्तरण करने के निर्देश दिये। उन्होने बोर्ड ऑफ रेवन्यू से प्राप्त वादों की जानकारी लेते हुए उन्हे त्वरित गति से निस्तारित करने तथा सही वैल्यूसन करते हुए जुर्वाना राजस्व वसूली कराने के निर्देश दिये। उन्होने रजिस्ट्रार व सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में की जा रही रजिस्ट्रीयों का भी समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी को दिये।
जिलाधिकारी ने संयुक्त कार्यालय कलेक्टेªट के निरीक्षण के दौरान खनिज न्यास पटल व न्याय सहायक पटल के पत्रावलियों को गहनता से निरीक्षण किया। खनिज न्यास पटल के निरीक्षण के दौरान उन्होने खनन राजस्व वसूली हेतु सीआरए व खनन विभाग से आरसी का मिलान कराने के निर्देश अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व व प्रभारी अधिकारी संयुक्त कार्यालय को दिये। न्याय सहायक पटल का निरीक्षण के दौरान उन्होने गाड फाईल को अद्यतन करने के निर्देश दिये। उन्होने पत्रावलियों व पंजिकाओं के ठीक से रख-रखाव करने व पुराने पत्रावलियों को रिकार्ड रूम में भेजने तथा यदि कोई पत्रावलियां विडिंग योग्य है तो उनकी सूची बनाने के निर्देश भी दिये।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, कौस्तुभ मिश्र, ओसी मनीष बिष्ट, गौरव पाण्डेय, ऋचा सिंह, मुख्य व्यक्तिक सहायक आनंद विश्वकर्मा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गणेश आर्या, पटल सहायक देव पालनी, राहुल आर्या आदि मौजूद थे।
