आरओबी पर हाईट बैरियर लगाने का व्यापारियों ने किया विरोध
-मौके पर पहुंचे मेयर ने 4 फरवरी तक के लिए रूकवाया काम, बैठक के बाद होगा निर्णय

काशीपुर। आरओबी पर हाईट बैरियर लगाए जाने के विरोध में आज यहां स्टेशन रोड के व्यापारियों ने भारी विरोध जताया और अपने बीच महापौर दीपक बाली को बुलाकर उन्हें अपनी व्यथा सुनाई। फिलहाल महापौर ने काम कर रहे ठेकेदार को 4 फरवरी तक काम स्थगित करने के लिए कहा है और उसके बाद सभी संबंधित विभागों की बैठक कर पीड़ित दुकानदारों के दर्द का समाधान किया जाएगा।
स्टेशन रोड पर आरओबी के आसपास सर्विस रोड बहुत कम होने के कारण बड़े वाहन नहीं निकल पाते। साथ ही दुर्घटनाओं का भी डर बना रहता है और जगह कम होने के कारण ग्राहक भी नहीं आते। ऐसे में ग्राहक न आने से दुकानदार बहुत परेशान है। उनका कहना है कि हाइट बैरियर लगने से बड़े वाहन कहां से जाएंगे? व्यापारियों ने प्रश्न उठाया कि जब पुल पर वाहन ही नहीं चलेंगे तो फिर इसको बनाया ही क्यों गया? हां प्रशासन को इतना करना चाहिए कि केवल डंपरों के पुल पर चलने पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया जाए क्योंकि सबसे बड़ी दुर्घटनाओं का कारण वही बने हुए हैं। उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी के नेतृत्व में एकत्र हुए दुकानदारों ने महापौर दीपक बाली को अपने बीच बुलाया और उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया। एनएच के अभियंता का फोन न मिलने पर महापौर ने बैरियर लगाने का काम कर रहे ठेकेदार जितेंद्र कुमार शर्मा से मोबाइल पर बात की और उन्हें 4 फरवरी तक यह काम स्थगित करने के लिए कहा और बताया कि उसके बाद सभी विभागों की एक बैठक कर समस्या का समाधान किया जाएगा। विरोध कर रहे व्यापारियों में जतिन नरूला, विजय कुमार, विजय सिंह सोलंकी, विशाल गुप्ता, आसिफ, इशान खान, सुखप्रीत चड्ढा, इंद्र मोहन अग्रवाल, जगजीत सिंह सहित दर्जनो व्यापारी शामिल थे।
