Aaj Ki Kiran

दिखावे से दूर रहें बच्चे: उर्वशी बाली

Spread the love

दिखावे से दूर रहें बच्चे: उर्वशी बाली

दिखावे से दूर रहें बच्चे: उर्वशी बाली
दिखावे से दूर रहें बच्चे: उर्वशी बाली

काशीपुर। डी बाली ग्रुप की डायरेक्टर एवं समाजसेवी उर्वशी दत्त वाली ने बच्चों के दिखावे की दौड़ में तेज़ी से आगे बढ़ने पर गहरी चिंता व्यक्त की है और बच्चों को संदेश दिया है कि देश और दुनिया में जितने भी महापुरुष और महान हस्तियां हुई उन्होंने कभी भी दिखावे की जिंदगी नहीं जी और ब्रांडेड कपड़ों के बजाय उन्होंने हमेशा साधारण वेशभूषा पहनी। आज के समय में ब्रांडेड वेशभूषा से ही ऊंचे कद का एहसास कराया जा रहा है जबकि होना चाहिए की साधारण जीवन और उच्च विचार।
श्रीमती बाली कहती हैं कि आज की युवा पीढ़ी को यह समझना होगा कि आपका ब्रांडेड सामान लोग केवल दो दिन देखते हैं, लेकिन आपका व्यक्तित्व और आपकी मेहनत आपको पूरी ज़िंदगी  की पहचान दिलाती है। कपड़े बदल जाते हैं, मोबाइल मॉडल बदल जाता है, फैशन बदल जाता है, लेकिन इंसान की पहचान वही रहती है जो उसने खुद बनाई होती है। पैसा कमाना गलत नहीं है, लेकिन उसे कहाँ खर्च करना है, किस चीज पर करना है,यही असली समझदारी है। आज हर कोई दिखने में व्यस्त है, कुछ बनने में नहीं। रील,फोटो और सोशल मीडिया के दिखावे ने युवाओं को घेर लिया है। सोशल मीडिया पर लाइक मिल जाते हैं, लेकिन असली जीवन में सम्मान केवल मेहनत, ईमानदारी और काबिलियत से मिलता है। जो लोग खुद पर काम करते हैं, उन्हें दिखावा करने की जरूरत नहीं पड़ती।