सूर्या रोशनी में स्वयं सहायता समूहों ने लगाये स्टॉल

काशीपुर। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर सूर्या रोशनी प्लांट के कॉलोनी परिसर में सूर्या फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित एवं सूर्या फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों का स्टॉल लगाया गया, जिसमें जसपुर ब्लॉक के तीन क्लस्टरों तुलसी क्लस्टर, हिमान्या क्लस्टर एवं आराधना क्लस्टर की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए खाद्य एवं हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया गया।
प्लांट के वरिष्ट महाप्रबंधक संजीव कुमार और परिसर के परिवारों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक स्टॉल का भ्रमण किया। सूर्या रोशनी प्लांट के कोऑर्डिनेट चीफ ऑफिसर आशुतोष मिश्रा एवं पीवीसी प्लांट हेड दिनेश चौहान ने स्टॉल पर उपस्थित सभी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को डायरी एवं कैलेंडर भेंट कर उनके कार्यों की सराहना की। सूर्या फाउंडेशन द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को समय-समय पर स्वरोजगार से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है तथा रॉ मैटेरियल की व्यवस्था, प्रोडक्शन एवं मार्केटिंग में पूर्ण सहयोग किया जाता है, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें।
