उदयराज कालेज में युवा दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

काशीपुर। उदयराज हिंदू इंटर कालेज में राष्ट्रीय युवा दिवस पर एनएसएस स्वयं सेवकों ने एक दिवसीय विशेष शिविर लगाकर श्रमदान किया। वहीं इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में स्वयं सेवकों ने सशक्त, संस्कारित और आत्म निर्भर भारत निर्माण में अपने अपने विचार व्यक्त किए। प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ साथ चरित्र और व्यक्तित्व निर्माण के लिए युवाओं को आत्म विश्वास, साहस और सेवाभाव से अग्रसर रहना चाहिए। उन्होंने विवेकानन्द जी के वाक्य ‘उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत’ की बात कहते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए स्वयं सेवकों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी दीपक शर्मा चार्टेड रजत अग्रवाल प्रवक्ता महेश चंद्र आर्या कौशलेश गुप्ता अनिल कुमार सिंह राजेंद्र कुमार जैन मनोज कुमार विश्नोई प्रेम प्रकाश समेत शिक्षक स्वयं सेवक मौजूद रहे।
