मनरेगा से गांधी का नाम हटाने पर कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन

काशीपुर। मनरेगा योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाए जाने और रोजगार से खिलवाड़ करने को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विशाल धरना प्रदर्शन कर भाजपा सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया।
विधानसभा क्षेत्र की ग्रामसभा गुलड़िया में महानगर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष अलका पाल के नेतृत्व में आहूत विशाल धरना प्रदर्शन में एआईसीसी सदस्य एवं प्रदेश महासचिव अनुपम शर्मा ने भाजपा सरकार पर मनरेगा योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाने को एक साजिश बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि एक्ट में संशोधन करके भाजपा रोजगार गारंटी का अस्तित्व खत्म करना चाहती है। वहीं, महानगर अध्यक्ष अलका पाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने ग्रामीण रोजगार की मांग आधारित प्रकृति को कमजोर कर काम की गारंटी को घटा दिया है, जिसका नुकसान ग्रामीण मजदूरों की जीविका पर पड़ेगा, कांग्रेस इसको सहन नहीं करेगी। संचालन पूर्व प्रधान रियासत अली ने किया। इस दौरान पूर्व महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।
