रेडक्राॅस सचिव डा. नरेश चैधरी व उनकी टीम की सराहना
हरिद्वार। नीति आयोग भारत सरकार की टीम ने ऋषिकुल जम्बो वैक्सीनेशन साइट का निरीक्षण कर साइट के नोडल अधिकारी एवं रेडक्राॅस सचिव डा. नरेश चैधरी की समर्पित सेवा भावना की सराहना की। नीति आयोग भारत सरकार की यंग प्रोफेशनल तनुश्री चन्द्रा ने कहा कि ट्टषिकुल जम्बो साइट पर वैक्सीनेशन व्यवस्थाएं इतनी अच्छी है कि उक्त साइट को एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जाए। जिससे अन्य साइटों की टीमों को भी प्रेरणा मिले। सुश्री तनुश्री चन्द्रा ने अवगत कराया कि मेरे द्वारा अन्य प्रदेशों में भी वैक्सीनेशन साइटों का निरीक्षण किया गया है, नोडल अधिकारी डा. नरेश चैधरी की समर्पित सेवा भावना ट्टषिकुल जम्बौ वैक्सीन साइट पर जो उत्कृष्ट व्यवस्था देखने को मिली वह अतुल्य है। सेन्टर की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं का सम्पूर्ण फीड बैक भारत सरकार को विशेष रूप से दिया जायेगा। तनुश्री चन्द्रा ने रेडक्रास्वयं सेवकों की पीठ थपथपाकर हौसला अफजाई की। डा. चैधारी ने कहा कि रेडक्रास स्वयंसेवक सम्पूर्ण हरिद्वार क्षेत्र में वैक्सीन के लिये जनजागरण अभियान चला रहे हैं जिसके तहत रोजाना गाडी से माइकिंग भी की जा रही है जिसके तहत संदेश प्रसारित किये जा रहे हैं जैसे ’’यदि कोविड से रखना है दूरी तो मास्क, दो गज दूरी एवं कोविड की दोनो डोज है जरूरी’’। ’’पूर्ण सुरक्षा कब? दोनो टीकें लगेगें जब’’, ’’कोविड बीमारी से डरिये, टीकों से नहीं’’। वैक्सीनेशन सेन्टर एवं जन जागरण अभियान में सहयोग करने वाले रेडक्रास स्वयं सेवकों मे डा. भावना जोशी, डा. आराधना रावत, डा. मनीष बर्थवाल, डा. वैशाली, डा. स्वप्निल, डा. अंजली, डा. उर्मिला पाण्डेय, डा. गणेश आर्य, तनिष्का चैहान, पूनम, मेघा कोरी, सतेन्द्र सिंह नेगी, अनिल कुमार, मनीष रावत, संतोष कुमार की सराहनीय भूमिका रही।