Aaj Ki Kiran

पुलिस ने किया सट्टा खाईबाड़ समेत आठ को गिरफ्तार

Spread the love


हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने गुरूवार की रात को मुखबिर की सूचना पर भगतसिंह चैक के पास स्थित ऑडिटोरियम मैदान में छापा मारकर एक सट्टा खाईबाड सहित आठ लोगों को गिरफ्रतार किया है। पुलिस ने सट््टा खाईबाड़ से सट्टा पर्ची व हजारों की नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुदन सिंह राणा ने बताया कि बीती रात को पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर शिवलोक कॉलोनी के पास ऑडिटोरियम का मैदान छापा मारकर एक सट्टा खाईबाड़ सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें परवीन पुत्र नरेंद्र निवासी ग्राम सकोती टांडा थाना दौराला जिला मेरठ उत्तर प्रदेश हाल पता भबूतावाला बाग कोतवाली रानीपुर हरिद्वार, अतुल पुत्र महेश चंद्र गुप्ता निवासी मोहल्ला व थाना थाना साहूकारा जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल पता अंबेडकर पार्क के पास टिबड़ी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार, बबलू वर्मा पुत्र महेश पाल निवासी लाल मंदिर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार, घनश्याम पुत्र राम मनोहर निवासी ग्राम व थाना खढ्ढा जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश हाल पता टिबडी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार, शुभम पुत्र विनोद शर्मा निवासी मयूर विहार कॉलोनी थाना ज्वालापुर हरिद्वार, सुरेश पुत्र टीकम निवासी अंबेडकर पार्क थाना रानीपुर हरिद्वार, वरुण पुत्र राजू निवासी शिवलोक कॉलोनी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार और जितेंद्र वर्मा पुत्र रामकिशन वर्मा न्यू हरिद्वार कॉलोनी थाना ज्वालापुर हरिद्वार शामिल है। पुलिस ने सट्टा खाईबाड से सट्टा पर्ची व 13,340 की नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *