वरिष्ठ पत्रकार अनिरू( निझावन के निधन पर जताया शोक

काशीपुर। काशीपुर से प्रकाशित हिंदी सांध्य दैनिक ‘दशानन’ के सम्पादक अनिरू( निझावन जी का आज आकस्मिक निधन हो गया। अलीगंज रोड स्थित फसियापुरा निवासी श्री निझावन लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। आज अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक श्री निझावन के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार शनिवार को किया जायेगा। श्री निझावन के निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। काशीपुर मीडिया सेंटर समेत मीडिया के विभिन्न संगठनों तथा सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक संगठनों ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।
