राजस्व विभाग व लोनिवि की संयुक्त टीम ने हटाया अतिक्रमण

काशीपुर। राजस्व विभाग और लोनिवि की संयुक्त टीम ने जेसीबी से करीब 35 अतिक्रमण हटाए। तहसीलदार पंकज चंदौला, लोनिवि के एई परवेज आलम, ईई जेई वीरपाल सिंह ने सूर्या पुलिस चौकी की पुलिस टीम के साथ हरियावाला चौक के पास काशीपुर-ठाकुरद्वारा मार्ग से अस्थाई अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। लोनिवि के एई ने बताया कि इस मार्ग पर अधिकांश दुकानदारों ने दुकानों के आगे अतिक्रमण कर रखा था। इस मार्ग से काफी संख्या में बड़े वाहनों की आवाजाही होती है। अतिक्रमण के चलते यातायात बाधित हो रहा था। बताया बीते सोमवार को क्षेत्र में मुनादी कराकर सभी दुकानदारों से अपने अस्थाई अतिक्रमण स्वयं हटाने की चेतावनी दी गई थी। दो दिन का समय गुजरने के बाद लोनिवि ने अपनी भूमि से लगभग 35 अस्थाई अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कर दिया गया।
