सूरत। शहर के रांदेर क्षेत्र में रहनेवाले बिहार मूल के एक परिवार के बेटे ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। केन्द्रीय विद्यालय के 11वीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या से पहले स्युसाइड नोट लिखा है, जिसमें फेल होने के डर का उल्लेख किया है। जानकारी के मुताबिक सूरत के रांदेर क्षेत्र के उगत रोड स्थित श्रीजी नगरी सोसायटी में बिहार के मूल निवासी रणजीत वर्मा परिवार के साथ रहते हैं। सूरत के पीएफ विभाग में बतौर क्लर्क सेवारत रणजीत वर्मा का बेटा रितेश वर्मा शहर के केन्द्रीय विद्यालय इंग्लीश मीडियम में कक्षा 11 का छात्र था। मंगलवार की दोपहर रितेश अपने कमरे में पढ़ाई के लिए गया थाद्य काफी समय तक रितेश के कमरे से बाहर नहीं निकलने पर रणजीत वर्मा भोजन के लिए उसे बुलाने गए थे। रितेश के कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था, जिससे रणजीत ने उसे आवाज लगाईद्य काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर रणजीत ने दरवाजा तोड़ दियाद्य दरवाजा टूटते ही भीतर का दृश्य देख रणजीत वर्मा कांप उठे। कमरे में रितेश का छत से शव लटक रहा था। खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गईद्य कमरे से सुुुसाइट नोट मिला है। जिसमें रितेश ने लिखा ‘पढ़ाई को लेकर वह पिछले काफी समय से तनाव में था और उसे फेल होने का डर सता रहा था। यदि वह फैल होगा तो उसकी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। इस वजह से उसने आत्महत्या करने का फैसला किया।