टीले पर लगाये गये पिंजरे में फंसा तेंदुआ

काशीपुर। द्रोणा सागर स्थित पौराणिक टीले पर वन विभाग द्वारा लगाये गये पिंजरे मंे आज सुबह-सुबह इलाके में घूम रहा एक तेंदुआ फँस गया, जिससे स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली है। करीब 10-15 दिन पहले टीले के आसपास तेंदुए की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए वन विभाग ने पिंजरे लगाए थे। मौके पर पहुंचे पार्षद अनिल कुमार ने बताया कि पिछले काफी दिनों से लोग तेंदुए की आवाजाही से भयभीत थे। वन विभाग की टीम लगातार इस क्षेत्र में गश्त कर रही थी और आज एक और सफलता हाथ लगी है। सूत्रों की मानें तो टीले में अभी भी 4 से 5 तेंदुओं के होने की संभावना है। वन विभाग ने इलाके की निगरानी और बढ़ा दी है, ताकि बाकी तेंदुओं को भी पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा जा सके। तेंदुए के डर से रात में लोग घरों से बाहर निकलने में भी घबराते थे, लेकिन वन विभाग द्वारा लगातार मिल रही सफलताओं से लोगों में अब सुरक्षा की भावना लौट रही है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, पकड़े गए तेंदुए को सभी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा।
