Aaj Ki Kiran

’नशा मुक्त भारत’ पर निबन्ध प्रतियोगिता का किया आयोजन

Spread the love

’नशा मुक्त भारत’ पर निबन्ध प्रतियोगिता का किया आयोजन

 

’नशा मुक्त भारत’ पर निबन्ध प्रतियोगिता का किया आयोजन
’नशा मुक्त भारत’ पर निबन्ध प्रतियोगिता का किया आयोजन

काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एंटी ड्रग कमेटी द्वारा ’नशा मुक्त भारत’ विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की कु. रीना कौर बीए पंचम सेमेस्टर प्रथम, कु. काजल कश्यप बीए पंचम सेमेस्टर द्वितीय एवं कु. आरती शर्मा बीए प्रथम सेमेस्टर तृतीय स्थान पर रही, निर्णायक की भूमिका  डॉ. ज्योति रावत एवं डॉ. मंगला ने निभाई। इस अवसर पर एसो.प्रो. डॉ. रमा अरोरा, असि. प्रो. डॉ. अंजलि गोस्वामी, डॉ. रंजना,  डॉ. ज्योति गोयल, डॉ. पुष्पा धामा, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, श्रीमती शीतल अरोरा, डॉ. गीता मेहरा एवं कु. सृष्टि सिंह आदि उपस्थित रहे।