बेसहारा बच्चों के लिए मदद की गुहार लगाई उर्वशी बाली ने

काशीपुर। आप मंदिर, गुरुद्वारा और कई धार्मिक स्थानों पर जाते है और वहाँ सेवा देकर आते हैं। थोड़ी-सी सेवा इन बच्चों के लिए भी कीजिए। आपके थोड़े से प्रयास से किसी का जीवन सचमुच बदल सकता है क्योंकि इन मासूम बच्चों के सिर पर न बाप का साया ह और न मां का सहारा।
ऐसे 50 बेसहारा बच्चों की ज़िम्मेदारी ली है डी बाली ग्रुप की डायरेक्टर उर्वशी बाली ने और इस नेक कार्य में सहयोग दे रहे हैं डॉ. रवि सहोता, शांतनु चिकारा, जगमोहन बंटी , रजनी ठाकुर, नीलम चोचान, रमा गर्ग, दीपक चतुर्वेदी, रॉयल पंजाबी ग्रुप, हिंदू वाहिनी संगठन, चरनप्रीत, मोनालिसा ब्यूटी सैलून, संजीवनी हॉस्पिटल, राजीव चौधरी तथा यूएसआर स्कूल की पूरी टीम। इन बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विशेष क्लासेज की व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है। श्रीमती उर्वशी बाली ने समाज की सक्षम संस्थाओं और सक्षम नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अपने हुनर से किसी बच्चे का भविष्य बदलें जैसे पढ़ाना, डांस, म्यूज़िक, कंप्यूटर, आर्ट, स्पोर्ट्स, हैंडराइटिंग, मोटिवेशन आदि।
श्रीमती बाली कहती हैं कि सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है लिहाजा आपके घर में जो निष्परियोज्य सामग्री जैसे 6 वर्ष से लेकर 20 वर्ष तक के बच्चों के गर्म कपड़े, स्वेटर, जैकेट, जर्सी, जुराबे, चप्पल व जूते, पुराने कंबल, गर्म पानी की बोतल, जो भी आपके काम का न हो वह इन बच्चों को भेंट स्वरूप देकर इनकी मदद करें क्योंकि जो चीज आपके उपयोग की नहीं वें इन बेसहारा बच्चों की जिंदगी बचाने में मददगार हो सकती है।
