Aaj Ki Kiran

बिना बिल के पांच हजार इंजेक्शन व कफ सिरफ की बोतलों के साथ एक गिरफ्तार

Spread the love

बिना बिल के पांच हजार इंजेक्शन व कफ सिरफ की बोतलों के साथ एक गिरफ्तार

बिना बिल के पांच हजार इंजेक्शन व कफ सिरफ की बोतलों के साथ एक गिरफ्तार
बिना बिल के पांच हजार इंजेक्शन व कफ सिरफ की बोतलों के साथ एक गिरफ्तार

काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा नशे के विरु( चलाए गए अभियान व मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम हेतु दिये गये आदेश निर्देशों के क्रम में  एसओजी व पुलिस टीम 5000 इंजेक्शन तथा कफ सिरप की 326 बोतलें बिना लाइसेंस व बिना बिल के बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में गत रात्रि में  कोतवाली काशीपुर पुलिस और एसओजी काशीपुर की संयुक्त पुलिस टीमों द्वारा चैकिंग के दौरान टांडा बाग वाली रोड टाडा उज्जैन काशीपुर पर एक युवक को 2 गत्ते की पेटी के अन्दर 200 कार्टन बॉक्स में कुल 5000 इंजेक्शन तथा 03 गत्ते की अलग-2 पेटियों के अन्दर कुल 326 बोतलें  कफ सिरप बिना लाइसेंस व बिना बिलांे के अवैध रूप से स्कूटी संख्या यूके-18 सी-5740 में परिवहन करते हुए पकड़ा। बरामदगी माल व गिरफ्तारी अभियुक्त के आधार पर कोतवाली काशीपुर पर अभियुक्त के विरु( मुकदमा धारा 8/21/22/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया।  गिरफ्तार अभियुक्त ने अपनी पहचान दीपक ठाकुर पुत्र कृष्ण पाल सिंह निवासी ग्राम शक्तिखेड़ा थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में कराई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक हेमचंद तिवारी कोतवाली काशीपुर, उप निरीक्षक सुनील सुतेड़ी एसओजी प्रभारी काशीपुर, उप निरीक्षक मनोज सिंह धोनी कोतवाली काशीपुर, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, हेड कांस्टेबल दीपक कुमार एसओजी काशीपुर, कांस्टेबल हरीश एसओजी काशीपुर, कैलाश तोमकयाल शामिल रहे।