Aaj Ki Kiran

फादर्स-किड्स नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया

Spread the love

फादर्स-किड्स नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया

 

फादर्स-किड्स नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया
फादर्स-किड्स नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया

काशीपुर। लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर द्वारा एक और अभिनव पहल करते हुए बच्चों को परिवारजनों के साथ समय बिताने और परिवार जनों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध प्रगाढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से फादर्स-किड्स नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें बाजी किड्स टीम के हाथ लगी।
किड्स टीम ने 12 ओवर में 119 रन बनाकर फादर्स टीम को 60 रन से पराजित किया। फादर्स टीम ने कुल 59 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच अनग मेहरोत्रा, जबकि बेस्ट बैटमैन का खिताब दक्ष पैगिया और बेस्ट बॉलर का खिताब हार्दिक मेहरोत्रा के नाम रहा। टूर्नामेंट के एंपायर चरनजीत सिंह रहे। फादर्स टीम के विकेट कीपर सौरभ शर्मा तथा किड्स टीम के विकेट कीपर अनग मेहरोत्रा रहे। अनग ने 52 रन की  पारी खेली। फादर्स टीम के कप्तान मयंक गुप्ता एडवोकेट, जबकि किड्स टीम के कप्तान शौर्य सोलंकी रहे। नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन छावनी परिसर के विशाल मैदान में किया गया। क्लब के पूर्व गवर्नर ला. संदीप सहगल एडवोकेट द्वारा विजेताओं और रनर अप को ट्राफी प्रदान की गई। टूर्नामेंट की कमेंट्री ला. अभिषेक गोयल एवं डा. मोनिका मेहरोत्रा ने की। इस दौरान अनुराग सोलंकी, अपूर्व मेहरोत्रा, समीर अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, हरप्रीत सेठी, भूपेश नरूला, मयंक वर्मा, नीरज अग्रवाल, सचिन गोयल, जतिन गोयल, डा. दीपक कुमार, सीए सौरभ शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। अंत में लायंस