आईएमटी के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण

काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टिट्यूट और मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के एमबीए एवं बीबीए एलएलबी के विद्यार्थियों ने देवर्पण फूड्स प्रा. लि. का औद्योगिक भ्रमण किया।
संस्थान के निदेशक डॉ. केवल कुमार ने बताया कि संस्थान के 50 से अधिक विद्यार्थियों ने उप निदेशक ;एकेडमिक्सद्ध डॉक्टर सचिन कुमार गुप्ता एवं चीफ लाइब्रेरियन शाहनवाज हुसैन के नेतृत्व में उक्त कंपनी का औद्योगिक भ्रमण कर इसमें निर्मित होने वाले फूड प्रोडक्ट्स के निर्माण की प्रक्रिया को समझा एवं जाना कि किस प्रकार इसकी प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और डिस्ट्रीब्यूशन किया जाता है। इस अवसर पर कंपनी के डीजीएम फाइनेंस विवेक कुमार पांडे ने विद्यार्थियों को लेक्चर प्रस्तुत करते हुए कंपनी के बारे में संपूर्ण जानकारी दी। कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर कपिल दीप प्रजापति ने विद्यार्थियों को पूरे प्लांट का भ्रमण कराया। अंत में कंपनी के प्रबंध निदेशक अर्पण जिंदल ने विद्यार्थियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। यहां बताते चलें कि संस्थान की प्रबंध समिति विद्यार्थियों को लगातार काशीपुर और उसके आसपास स्थापित औद्योगिक संस्थानों का भ्रमण कराने हेतु तत्पर रहते हैं।
