अंतर-महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का विधिवत समापन

काशीपुर। राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय 50वीं अंतर-महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता ;पुरुष/महिलाद्ध का आज विधित समापन हो गया।
बीस वर्षों बाद इस प्रतिष्ठित महाविद्यालय को इस विराट आयोजन की मेजबानी का अद्वितीय और गौरवपूर्ण अवसर प्राप्त हुआ, जिसमें प्रदेश के अठारह महाविद्यालयों की प्रतिभावान टीमों ने उत्साहपूर्ण एवं अनुशासित प्रतिभागिता दर्ज की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजेंद्र चौधरीकृव विशिष्ट अतिथि डॉ. नागेंद्र शर्मा रहे। अंतर्राष्ट्रीय धावक रमेश खर्कवाल एवं सुरेश चंद्र पांडे, एनआईएस कोच डॉ. ममता जोशी पाठक आदि के योगदान से यह विशाल प्रतियोगिता संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी प्राचार्य प्रो. भारत उपाध्याय ने सहयोग के लिए सभी का आभार जताया। महाविद्यालय के अध्यक्ष जतिन शर्मा ने सभी सदस्यों का अभिनंदन किया। महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. सुदर्शन कुमार ने सभी अतिथियों व खिलाड़ियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अंतर-महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का यह तीन दिवसीय भव्य आयोजन प्रतिभागी खिलाड़ियों की श्रेष्ठ प्रतिभा और अनुशासन का उज्ज्वल प्रमाण बना है। आयोजन का संचालन डॉ. नीरज शुक्ला द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में प्रो महिपाल सिंह प्रो केएन यादव प्रो आदित्य प्रकाश सिंह डॉ महेंद्र जोशी डॉ. पदमा वशिष्ठ डॉ. भानु प्रकाश डॉ. चंद्रकला डॉ. कुंवर पाल सिंह डॉ. शक्ति सिंह राणा एसएस बिष्ट तथा महाविद्यालय के छात्र संघ के पदाधिकारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
