Aaj Ki Kiran

आईएमटी में बाल दिवस पर हुआ क्विज कंपटीशन का आयोजन

Spread the love

आईएमटी में बाल दिवस पर हुआ क्विज कंपटीशन का आयोजन

 

आईएमटी में बाल दिवस पर हुआ क्विज कंपटीशन का आयोजन
आईएमटी में बाल दिवस पर हुआ क्विज कंपटीशन का आयोजन

काशीपुर। सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस जो पूरे देश में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है पर संस्थान के विद्यार्थियों के मध्य क्विज कंपटीशन का भव्य आयोजन किया गया।
क्विज कंपटीशन का शुभारंभ संस्थान की एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉक्टर नीरज आत्रेय ने मां सरस्वती, पंडित जवाहरलाल नेहरू और संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय सत्येंद्र चंद्र गुड़िया की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया। उन्होंने पंडित नेहरू के योगदान को याद करते हुए विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के बारे में बताया। संस्थान की प्राचार्य डॉक्टर निमिषा अग्रवाल ने बताया कि संस्थान के यूजी एवं विधि पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने पंडित नेहरू के नाम पर गठित कुल 7 टीमों ने इस कंपटीशन में प्रतिभाग किया। कंपटीशन में पंडित नेहरू की पुरानी वीडियो और ऑडियो के माध्यम से विद्यार्थियों से सवाल पूछे गए। कंपटीशन के पश्चात प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आई टीम को कैश प्राइज एवं सर्टिफिकेट वितरित किए गए। साथ ही सभी प्रतिभागियों को गिफ्ट एवं संस्थान के सभी विद्यार्थियों को रिफ्रेशमेंट दिया गया। उक्त प्रतियोगिता में संस्थान के उक्त फैकल्टी एवं स्टाफ मेंबर्स क्रमशः मंजू उप्पल, सिमरन सेठी कुकरेजा, रेनू भास्कर, डॉक्टर दीप्ति भटनागर, शिप्रा शर्मा, आकांक्षा बाटला, आशुतोष कुमार, आरडी शर्मा, रितेश कंडारी, अरशद अली, आनंद सिंह एवं अनीस अहमद का महत्वपूर्ण योगदान रहा।