एससी गुड़िया इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड लॉ कॉलेज में अतिथि व्याख्यान का आयोजन

काशीपुर। विगत दिवस बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चन्द्र गुड़िया इन्स्टीटयूट आफ मैनेजमेण्ड एण्ड लॉ कॉलेज में ‘केस स्टडी एज ए चेलेन्ज फॉर लीडरशिप’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख वक्ता महेश शर्मा, हेड आपरेशन्स, रिलायन्स इण्डस्ट्रीज, मलेशिया को आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के संस्थापक स्व. सत्येंद्र चन्द्र गुड़िया एवं मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय उपप्राचार्या चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय ने महेश शर्मा को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। बीबीए, बीसीए, बीकॉम ;आनर्सद्ध एवं एमबीए के लगभग 70 छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। संस्थान की प्राचार्य डॉ. निमिषा अग्रवाल ने बताया कि किस तरह से संस्थान में कार्य को समझने और क्षमता को विकसित किया जाये। मुख्य वक्ता महेश शर्मा ने अपने अनुभव बताते हुए प्रतिभागियों को संस्थान में आने वाली परेशानियों को सफलतापूर्वक हल करने के तरीके बताए। छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक अपनी समस्याओं को मुख्य अतिथि के सम्मुख रखा। श्री शर्मा ने बताया जीवन में किस तरह से नकारात्मक विचार से मुक्त होकर अपनी क्षमता और कार्यशैली को सकारात्मक रूप से विकसित करें। इस अवसर पर समस्त निदेशक गणए प्राचार्यए फैकल्टी एवं स्टाफ मेम्बर्स उपस्थित रहे।
