जसप्रीत कौर जस्सी ने किया राष्ट्रीय स्तर पर काशीपुर का नाम रोशन

काशीपुर। गुरुकुल शास्त्रीय संगीत केन्द्र काशीपुर की छात्रा जसप्रीत कौर जस्सी ने आगरा में आयोजित 61वीं अखिल भारतीय बनिनाद संगीत प्रतियोगिता के किशोर वर्ग ;तबलाद्ध में विशेष प्रथम स्थान प्राप्त कर शहर का गौरव बढ़ाया है।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें जसप्रीत कौर जस्सी का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। उनकी इस उपलब्धि ने काशीपुर सहित सम्पूर्ण उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है। इससे पूर्व भी गुरुकुल के ही छात्र सतनाम सिंह ने उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। साथ ही पंडित चन्द्रशेखर शास्त्रीय संगीत मंच, हल्द्वानी में आयोजित प्रतियोगिता में उन्होंने युवा वर्ग और किशोर वर्ग दोनों श्रेणियों में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था। जसप्रीत कौर जस्सी की सफलता संस्थान की उत्कृष्ट प्रशिक्षण प(ति और गुरुजनों के समर्पण का परिणाम है।
