भारत को जानो प्रतियोगिता में समर स्टडी हॉल रहा अव्वल

काशीपुर। भारत विकास परिषद की शाखा देवभूमि उत्तराखंड के तत्वाधान में आयोजित प्रश्न मंच द्वितीय चरण प्रतियोगिता का आयोजन तारावती सरोजनी देवी कन्या इंटर कॉलेज काशीपुर में किया गया।
प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों ने प्रतिभाग किया, जिसमें समर स्टडी हॉल के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय से दो-दो प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें जूनियर वर्ग मे समर स्टडी हॉल विद्यालय के मुकुंद जुनेजा और देवेश शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सीनियर वर्ग में भी समर स्टडी हॉल की हर्षिता शर्मा व काव्य माथुर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर तीसरे चरण ;राज्य स्तरद्ध में प्रवेश किया। विद्यार्थियों की इस जीत पर भारत विकास परिषद की अध्यक्ष शिखा चौहान ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सचिव अनुजा अग्रवाल, संयोजक रुचि कांडपाल व अर्चना सिंह तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे। विद्यालय की प्रधानाचार्य मुक्ता सिंह व प्रधानाचार्य अनुज भाटिया ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी तथा तीसरे चरण ;राज्य स्तरीय प्रतियोगिताद्ध हेतु उन्हें शुभकामनाएं दी। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने उनके परिश्रम की सराहना की।
