
काशीपुर। वर्ष 2025-26 में गन्ना किसान संस्थान एवं प्रशिक्षण केन्द्र, काशीपुर द्वारा राज्य के प्रगतिशील गन्ना कृषकों एवं विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों हेतु गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुर एवं भारतीय गन्ना अनुसन्धान संस्थान लखनऊ की ;तीन दिवसीयद्ध अध्ययन यात्रा आज प्रातः प्रस्थान की गयी।
नीलेश कुमार प्रचार एवं जनसर्म्पक अधिकारी द्वारा बताया गया कि कपिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में उक्त अध्ययन यात्रा दल में 19 गन्ना पर्यवेक्षक 2 गन्ना विकास निरीक्षक कुल 22 सदस्य प्रतिभाग कर रहे है। प्रस्तावित अध्ययन यात्रा में गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुर एवं भारतीय गन्ना अनुसन्धान संस्थान, लखनऊ द्वारा प्रतिभागियों को गन्ना बुवाई का मुख्य उद्देश्य, नवीनतम शस्य तकनीक, गन्ने की स्वीकृत नवीनतम प्रजातियां, स्वस्थ गन्ना बीज का चुनाव, सन्तुलित खाद एवं उर्वरक प्रबन्धन एवं चीनी परता में सुधार हेतु नवीनतम तकनीकी की जानकारी प्रदान करने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। अध्ययन यात्रा को रवाना करने से पूर्व त्रिलोक सिंह मर्ताेलिया, आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग ने दल में शामिल सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए अपेक्षा की, कि वह लोग गन्ना बुवाई का मुख्य उद्देश्य, नवीनतम शस्य तकनीक, गन्ने की स्वीकृत नवीनतम प्रजातियों, स्वस्थ गन्ना बीज का चुनाव, सन्तुलित खाद एवं उर्वरक प्रबन्धन एवं चीनी परता में सुधार हेतु नवीनतम तकनीक का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने क्षेत्र के साथ-साथ राज्य में भी उसका प्रचार प्रसार करेंगे।
