Aaj Ki Kiran

नाले के स्लैब टूटे होने से आये दिन हो रहीं दुर्घटनाएं, मेयर से की इन्हें सही करने की मांग

Spread the love

नाले के स्लैब टूटे होने से आये दिन हो रहीं दुर्घटनाएं, मेयर से की इन्हें सही करने की मांग

 

नाले के स्लैब टूटे होने से आये दिन हो रहीं दुर्घटनाएं, मेयर से की इन्हें सही करने की मांग
नाले के स्लैब टूटे होने से आये दिन हो रहीं दुर्घटनाएं, मेयर से की इन्हें सही करने की मांग

काशीपुर। महाराणा प्रताप चौक के निकट आरओबी की सर्विस रोड पर जगह-जगह नाला खुला होने के कारण आये दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है। नाले के पास से गुजरने पर कई दोपहिया वाहन चालक इसमें गिर चुके हैं और चौपहिया वाहन का भी पहिया इसमें गिरकर वाहन फंस चुके हैं। गत दिवस भी एक बाइक सवार इस स्लैब टूटे नाले में गिरकर चोटिल हो गया। नाले में गिरे उस युवक को वहां से गुजर रहे दो युवकों ने खींचकर बाहर निकाला। यहां के दुकानदारांे का कहना है कि लगभग चार-पांच माह पूर्व नाले की सफाई के लिए इसके ऊपर डाले गये स्लैब जगह-जगह से तोड़े गये थे और आधी-अधूरी सफाई के बाद उन स्लैबों को ऐसे ही टूटा हुआ छोड़ दिया गया है। आये दिन लोग इनमें गिरकर घायल हो रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि बरसात में तो स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है रोड पर पानी भरने के बाद पता ही नहीं चलता कि नाला कहां है और सड़क कहां है। उन्होंने मेयर दीपक बाली से मांग की है कि वे शीघ्र ही इस समस्या का संज्ञान लेकर नाले के टूटे हुए स्लैबों के स्थान पर लोहे के जाल बनवाकर लगवा दें ताकि आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं से छुटकारा मिल सके।