भारत बना महिला वनडे विश्व चैंपियन, टीम इंडिया ने रचा इतिहास

नई दिल्ली। भारत ने इतिहास रचते हुए पहली बार महिला वनडे विश्व कप 2025का खिताब जीता। नई दिल्ली में खेले गए फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298/7 रन बनाए, जिसमें शफाली वर्मा ने 87और दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट (101) की शानदार पारी के बावजूद 246 रन पर ऑलआउट हो गई। दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी में कमाल करते हुए 5 विकेट (5/39) झटके और टूर्नामेंट में 22 विकेट पूरे किए। इस जीत के साथ भारत ने पहली बार महिला वनडे विश्व कप जीता, जबकि 2005 और 2017 में वह उपविजेता रही थी।
