कांग्रेसियों ने किया मरीजों को फल वितरण

काशीपुर। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत सोमवार को द्वितीय पखवाड़ा दिवस में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करन माहरा के निर्देशानुसार महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में यहां रामनगर रोड स्थित लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया गया। इस अवसर पर एआईसीसी सदस्य एवं उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अनुपम शर्मा, पीसीसी सदस्य अलका पाल, पीसीसी सचिव जितेंद्र सरस्वती, विमल गुड़िया, मंसूर अली मंसूरी, गौरव चौधरी, शादान इकबाल, हनीफ गुडडू, राकेश भगत, महेंद्र बेदी, परम सिद्दू, संजीव शर्मा, जया शर्मा, रमन दीप सिंह, इलयास महीगीर आदि उपस्थित रहे।
