एंटी रैगिंग जागरूकता के अन्तर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एंटी रैगिंग प्रकोष्ठ द्वारा छात्राओं को जागरूक करने हेतु ‘रैगिंग के दुष्प्रभाव’ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 12 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बीए पंचम सेमेस्टर की रीना कौर ने प्रथम स्थान, बीए पंचम सेमेस्टर की आलिया परवीन और उंजिला ने द्वितीय स्थान एवं बीए पंचम सेमेस्टर की परी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मण्डल में असिस्टैण्ट प्रोफेसर डॉ. अंजलि गोस्वामी एवं डॉ. शालिनी सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि रैगिंग न केवल नैतिक अपराध है बल्कि यह मानसिक एवं सामाजिक विकास में भी बाधक है। उन्होंने वरिष्ठ छात्राओं, नवप्रवेशी छात्राओं के साथ सहयोग पूर्ण व्यवहार करने का आहवाहन किया। इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय एंटी रैगिंग समिति की नोडल अधिकारी डॉ. रमा अरोरा, सदस्य डॉ. वन्दना सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ज्योति रावत एवं सृष्टि सिंह उपस्थित रहे।
