चार पात्र व्यक्ति को विधायक चीमा ने सौंपे राहत राशि के चेक

काशीपुर। क्षेत्रीय विधायक ने आज अपने कार्यालय में मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से प्राप्त चेकों का पात्र व्यक्तियों को वितरण किया।
विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने आज अपने कार्यालय में बांसखेड़ा खुर्द निवासी सुनीता पत्नी स्व. रोहताश को दस हजार रूपये का चेक व मौहल्ला खत्रियान निवासी सुनीता पत्नी स्व. राकेश को 25 हजार रूपये का चेक पति की मृत्यु के उपरांत आजीविका चलाने हेतु प्रदान किया। इनके अलावा पुष्पक विहार कटोराताल निवासी अनुज सक्सैना पुत्र ओमप्रकाश को दोनों पैर कट जाने पर आजीविका चलाने हेतु 25 हजार रूपये का चेक तथा आवास विकास निवासी कुशाल कुमार पुत्र असीम कुमार को उपचार कराने हेतु 25 हजार रूपये का चेक प्रदान किया। इस दौरान विधायक श्री चीमा ने कहा कि जरूरत के समय थोड़ी राशि से भी पीड़ित व्यक्ति को कुछ न कुछ सहयोग मिल ही जाता है। उनका प्रयास रहता है कि हर पीड़ित व्यक्ति को वे सहायता दिला सकें, इस हेतु उनका यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा।
