Aaj Ki Kiran

नगर में लावारिस गौवंशीय पशुओं व आवारा कुत्तों का आतंक

Spread the love

नगर में लावारिस गौवंशीय पशुओं व आवारा कुत्तों का आतंक

 

नगर में लावारिस गौवंशीय पशुओं व आवारा कुत्तों का आतंक
नगर में लावारिस गौवंशीय पशुओं व आवारा कुत्तों का आतंक
 -लोगों ने निजात दिलाने के लिए नगर निगम से लगाई गुहार

-लोगों ने निजात दिलाने के लिए नगर निगम से लगाई गुहार

-लोगों ने निजात दिलाने के लिए नगर निगम से लगाई गुहार

काशीपुर। नगर में इन दिनों लावारिस गौवंशीय पशु व आवारा कुत्तों की संख्या सड़कों पर बहुत ज्यादा बढ़ गयी है। कुत्तों व सांडों ने राहगीरों का सड़क से गुजरना मुश्किल कर रखा है। लोगों ने नगर निगम व प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही इन आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाये।
नगर में लावारिस गौवंश की संख्या इन दिनों इतनी ज्यादा बढ़ गयी है कि जहां भी सड़कों पर देखों ये जानवर आड़े-तिरछे खड़े रहते हैं। जहां एक ओर सड़क से निकलने वालों वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर पैदल चलने वालों के लिए भी ये कम मुसीबत खड़ी नहीं कर रहे। इन जानवरों के हमलों से आये दिन लोग घायल हो रहे हैं और समय-समय पर सांड के हमले में जान जाने के समाचार भी सामने आते रहते हैं। ऐसे में लोगों के अंदर और ज्यादा खौफ पैदा हो जाता है। बाजार में भी लावारिस जानवर बड़ी संख्या में नजर आते हैं। इनके बाजार में आपस में भिड़ जाने से कई बार भगदड़ की स्थिति पैदा हो जाती है। ये लावारिस पशु सड़कों पर जगह-जगह गोबर कर गंदगी फैलाकर स्वच्छ भारत अभियान की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं। लोगों ने नगर निगम से मांग की है कि इन आवारा पशुओं पर नियंत्रण करने के लिए इन पशु मालिकों के विरू( कार्यवाही की जाये तथा आवारा पशुओं को गौशाला में बंद किया जाये। उधर आवारा कुत्तों के द्वारा महिलाओं खासकर बच्चों पर हमला करने की घटनाएं भी बड़ी मात्रा में सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया पर आये दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिसमें ये आवारा कुत्ते झुंड के रूप में छोटे बच्चों पर हमला कर रहे होते हैं, ऐसे में बच्चों को लेकर परिजनों का दहशत में आना लाजमी है। स्कूल या ट्यूशन जाने वाले बच्चों को तो इन अवारा कुत्तों व जानवरों से कुछ ज्यादा ही परेशानी होती है। क्योंकि सुबह के समय रोड पर ज्यादा भीड़ तो होती नहीं हैं। ऐसे में स्कूल व ट्यूशन जाने वाले बच्चे अगर रास्ते में कुत्ते या सांड को खड़ा देखते हैं तो वह बुरी तरह सहम जाते हैं, और दूर खड़े किसी के आने का इंतजार करते हैं जिसके साथ वह उस जानवर के पास से गुजर सकें। सिर्फ बच्चे ही नहीं आवारा कुत्ते बड़े लोगों को भी काट कर लहूलुहान कर रहे हैं। आवारा कुत्तों की दहशत इतनी बढ़ गई है कि अब सुप्रीम कोर्ट ने भी सभी नगर निगमों को इनका बधियाकरण करने व टीके लगाने का आदेश दे दिया है। लोगों ने नगर निगम से मांग की है कि शीघ्र ही इन सभी आवारा कुत्तों का बधियाकरण किया जाये ताकि इनकी बढ़ती संख्या पर रोक लग सके।