त्यौहारों पर खरीदारी को लेकर बाजार में बढ़ी भीड, दुकानदारों के चेहरे खिले

काशीपुर। धनतेरस और दीपावली पर्व को लेकर पूरी तरह सजे बाजार में बर्तनों से लेकर कपड़ा और इलेक्ट्रानिक उत्पादों की दुकानों में तमाम रौनक देखने को मिल रही है। त्यौहार को लेकर आज काशीपुर की रतन सिनेमा रोड, मेन बाजार, पार्क रोड, समेत नगर के लोग खरीदारी को उमड़ते नजर आये। जिससे दुकानदारों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा रही है और लोग भी उत्साहित होकर त्यौहारों की जमकार खरीदारी कर रहे है। वहीं लोग बर्तनों, कपड़ों और मिट्ठी के दीये, पूजा का सामान, मिठाईयां जगह-जगह खरीदते नजर आये। वहीं बिजली की दुकानों में झालर, मालाएं, इलेक्ट्रानिक उत्पादों के साथ फ्रिज, हीटर, वाॅशिंग मशीन से लेकर टीवी आदि सामान इस समय खरीदते नजर आये। क्योंकि त्यौहारों पर सामानों पर आॅफर भी दुकानदारों व कम्पनियों ने निकाले हुए है। फिलहाल त्यौहारों के मद्देनजर बाजार में चहल-पहल बढ़ती जा रही है।